अमिताभ बच्चन और उनके बेटे एक्टर अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती हो गए हैं । उन्होंने खुद कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। मुंबई के नानावटी अस्पताल ने आज रविवार को एक बयान जारी कर कहा है कि उन्हें कोरोना वायरस के हल्के लक्षण हैं। उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। डॉक्टर की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।
विदित हो कि अमिताभ बच्चन ने कहा है कि पिछले 10 दिनों से मेरे नजदीकी संपर्क में जो भी रहे हैं। वे अपना टेस्ट करवा लें। इसके कुछ ही देर बाद उनके बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। अभिषेक बच्चन ने कहा कि मेरे और मेरे पिता को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । हमें कोरोना के बहुत ही हल्के लक्षण थे, हमें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।