• Tue. Jan 20th, 2026

गांधी जी के जन्म दिवस के एक दिन पूर्व विद्यालय प्रबंधन ने चलाया स्वच्छता अभियान

ByMedia News

Oct 1, 2020

रोहतास (बिहार) । सासाराम डी ए वी पब्लिक स्कूल में भारत सरकार के गॉइड लाइन सह पाठयक्रम गतिविधि के अंतर्गत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर एक दिन पूर्व स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ बीरेंद्र कुमार के देखरेख में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने स्वच्छता कार्यक्रम किया।

प्राचार्य द्वारा गांधी जी की स्वच्छता संदेश से सभी को अवगत कराया गया एवं स्वच्छता व सफाई पर प्रकाश डाला गया। विद्यालय के शैक्षणिक पर्वेक्षक डॉ नीरज नवल बिहारी, डॉ अभय कुमार सिंह एवं मंजूबाला ने स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया। विद्यालय के शिक्षक हाथों में स्वच्छता संबंधी तख्तियां लेकर स्वच्छता व सफाई सम्बन्धी संदेश दे रहे थे। विद्यालय के मीडिया प्रभारी रवि भूषण पांडेय ने बताया कि गांधी जी की स्वच्छता संदेश को आम जन तक पहुंचने के लिए शिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार के नारा लगाया गया। गांधी जी का यह संदेश, स्वच्छ व स्वस्थ रहे अपना देश। हम सब ने यह ठाना है स्वच्छ भारत बनाना है। अपने को स्वच्छ रखें, देश स्वच्छ हो जाएगा। विद्यालय के कार्यालय प्रभारी रजनीश कुमार सिन्हा ने भी शिक्षकेत्तर कर्मियों को स्वच्छता का महत्ता बताया एवं अपनाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *