• Tue. Jan 20th, 2026

ट्रैक्‍टर रैली के दौरान हिंसक हुए किसान, पुलिस से भिड़े और लाल किले पर फहराया अपना झंडा

ByMedia News

Jan 26, 2021

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर किसान संगठनों की ओर से निकाली गई ट्रैक्‍टर रैली ने मंगलवार को हिंसक रूप ले लिया। किसानों ने दिल्‍ली के कई स्‍थानों पर जमकर बवाल काटा और पुलिस से उनकी झड़प हुई। हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज, वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्‍तेमाल किया। कृषि कानूनों के खिलाफ करीब दो माह से मोर्चे पर डटे किसानों की ओर से निकाली गई रैली के दौरान ट्रैक्‍टर हादसे में एक किसान की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने किसानों को राजपथ पर आधिकारिक गणतंत्र दिवस परेड समाप्त होने के बाद निर्धारित मार्गों पर ट्रैक्टर परेड की इजाजत दी थी लेकिन उस समय अफरातफरी की स्थित पैदा हो गई जब किसान मध्य दिल्ली की ओर जाने पर अड़ गए।

ट्रैक्‍टर रैली के दौरान नांगलोई में किसानों और पुलिस के बीच जोरदार झड़प हुई। किसानों ने बसों और पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की। सरकारी वाहनों में भी उन्‍होंने तोड़फोड़ की, लाठियां चलाईं और पुलिस बल पर पथराव किया। हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज, वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्‍तेमाल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *