गया (बिहार)। अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। युवक अपने ही चाचा का मर्डर कर 5 साल से जेल में बंद था। वह 30 दिन पहले ही जेल से निकला था । सोमवार की सुबह वह गुरुआ बाजार से दुबा स्थित अपने घर बाइक से लौट रहा था। तभी गुरुआ-भरौंधा मुख्य मार्ग पर मोहनचक पुल के पास एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर रोका और सीने में 2 गोली दाग दी और औरंगाबाद की सीमा में प्रवेश करते हुए रफीगंज की ओर फरार हो गए। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मामले में कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। मृतक की पहचान दुबा गांव निवासी अविनाश दांगी के रूप में हुई है।
ग्रामीणों के अनुसार अविनाश ने 2013 में अपने ही चाचा को पीट-पीटकर मार डाला था। इसके बाद अदालत ने उसे सजा सुनाई थी। 5 साल तक जेल में सजा काटने के बाद वह 30 दिन पहले बाहर निकला था। सोमवार को अपराधियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीण पुराने विवाद में हत्या की आशंका जता रहे हैं। अविनाश इकलौता बेटा था। उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।