• Tue. Jan 20th, 2026

बर्दवान व महाबोधि मंदिर ब्लास्ट से जुड़े 9 आतंकियों की स्पेशल कोर्ट में हुई पेशी, एनआईए को मिली 30 दिन की रिमांड

ByMedia News

Oct 22, 2021

पटना (बिहार) । बर्दवान ब्लास्ट और बोधगया ब्लास्ट से जुड़े 9 आतंकियों की पटना स्थित एनआईए की विशेष अदालत में पेशी हुईजिसमें एनआईए को एक महीने के लिए इन आतंकियों की रिमांड मिल गई है।

विदित हो कि बर्दवान बलास्ट और महाबोधि मंदिर ब्लास्ट मामले से जुड़े जहीरुल शेख समेत 9 आतंकियों की पटना स्थित एनआईए की विशेष अदालत में ATS की कड़ी सुरक्षा के बीच पटना के एनआईए कोर्ट में लाया गया था। पेशी के दौरान यानी NIA की तरफ से इन सभी नौ आतंकियों की एक माह के लिए रिमांड पर देने की अर्जी लगाई गई थी।  कोर्ट में लगभग दो घंटे की सुनवाई के बाद कोर्ट ने इन सभी नौ आतंकियों को एक महीने के लिये रिमांड पर NIA को सौंप दिया। अब ये सभी आतंकी अगले 22 नवम्बर 2021 तक NIA की रिमांड पर रहेंगे और इन सभी से NIA लंबी पूछताछ करेगी।

ज्ञात हो कि हाल ही में दिल्ली में गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकवादी अशरफ अली से मिली कई अहम जानकारी के बाद इन आतंकियों से NIA पूछताछ करना चाह रही थी, जिसको लेकर NIA ने पटना की विशेष अदालत में अर्जी लगाई थी। अर्जी को कोर्ट ने मंजूर कर लिया था और फिर कोर्ट से मिली अनुमति के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच कोलकाता पुलिस जहीरुल शेख को कोलकाता से लेकर पटना आई थी।  शुक्रवार को ही इसके साथ नौ आतंकियों को कोर्ट में पेश किया गया।

जानकारी हो कि बोधगया में महाबोधि मंदिर ब्लास्ट मामले में आतंकी हैदर अली उर्फ ब्लैक ब्यूटी, अजहरुउद्दीन, उमर सिद्दीकी, इम्तियाज अंसारी और मुजीबुल्लाह को एनआईए कोर्ट में पेश किया गया था।  इन सभी आतंकियों ने मिलकर बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में ब्लास्ट की साजिश रची थी। फिर उसे 7 जुलाई 2013 को अंजाम तक पहुंचाते हुए एक के बाद एक 9 बम धमाकों से मंदिर सहित आसपास का पूरे इलाके को  दहला दिया था। इसके बाद NIA ने इन सभी को पहले अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया था। फिर इन सभी के खिलाफ NIA कोर्ट में साक्ष्य पेश किया। जिसके आधार पर NIA की विशेष अदालत ने 1 जून 2018 को इन सभी पांचों आतंकियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *