रोहतास (बिहार)। बाबासाहेब कल्याण संस्थान का द्वितीया स्थापना दिवस समारोह रविवार को सिंगुही ग्राम स्थित शिव मंदिर परिसर में संस्थान के अध्यक्ष एसएन सिंह की अध्यक्षता एवं जितेंद्र सिंह के संचालन में संपन्न हुआ। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। समारोह में बच्चों के बीच नि:शुल्क कॉपी एवं पेन का वितरण किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब कल्याण संस्थान का मुख्य उद्देश्य लोक कल्याण, राष्ट्रप्रेम एवं विश्व शांति की दिशा में कार्य करना है। हमारी संस्थान जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है। हम सभी जन समुदाय में करुणा, प्रेम और मैत्री का प्रसार कर आपसी प्रेम को बढ़ाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
वक्ताओं ने कहा कि बाबासाहेब कल्याण संस्थान द्वारा “दुखियारी कल्याण योजना” एवं “शिक्षा प्रोत्साहन योजना” चलाई जा रही है। दुखियारी कल्याण योजना के तहत दुखियारियों के बीच मुफ्त कपड़ा वितरण कर उनकी जरूरत पूरा किया जा रहा है। शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत पढ़ाई करने वाले बच्चों को मुफ्त कॉपी–पेन का वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है। वितरण के दौरान बच्चों को पढ़ाई में रुचि रखने हेतु अनेक टिप्स द्वारा उन्हें समझाकर उत्साहित किया जा रहा है।
स्थापना दिवस समारोह में मुख्य रूप से रंजना देवी, मदन मोहन सिंह, प्रतिमा देवी, शिवाकांत, महावीर सिंह, रामेश्वर सिंह, अंबिका शर्मा, रामनरेश मुखिया, धनेश्वर सिंह, दरोगा सिंह एवं त्रिवेणी सिंह शामिल थे।