जमुई (बिहार)। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार में एक बार फिर से दलित सीएम का राग अलापा है। जमुई में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पप्पू ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला।
पप्पू यादव ने बिहार विधानसभा 2020 में सीएम का चेहरा के बारे में बताते हुए कहा कि मेरा मानना है कि इस बार सीएम कोई दलित बनें । जीतन राम मांझी, मीरा कुमार या चिराग पासवान हों। दलित सीएम के नाम पर जन अधिकार पार्टी और वो खुद हर तरफ से उनका समर्थन करेंगे।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार दलित विरोधी राजनीति करते हैं। 30 साल बनाम 3 साल का नारा देते हुए पप्पू यादव ने लोगों से अपील किया कि वो एक बार उन्हें मौका दें। ताकि बिहार की सूरत बदल सकें। बिहार के विकास में पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावना और कृषि आधारित रोजगार को बढ़ावा देने की भी बात कही। शिक्षक चाहे जो हो वित्त रहित शिक्षक भी 3 महीने के अंदर नियमित होंगे।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन फिलहाल अब नहीं है। एक ही पार्टी का सबकुछ चलना कोई गठबंधन नहीं कहा जाता। उसी तरह अब एनडीए भी नही रहा। पप्पू यादव ने कहा कि अगर चिराग पासवान ढुलमुल रवैया छोड़कर अपना स्टैंड क्लियर करते हैं और सीएम पद के लिए सामने आते हैं और फिर कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व अगर राहुल गांधी संभालते हैं तो जन अधिकार पार्टी उनके साथ खुलकर हर तरफ से रहेगी।
पप्पू यादव ने कहा कि 30 साल बनाम 3 साल। 15 साल लालू प्रसाद यादव का परिवार और 15 साल नीतीश कुमार बिहार में शासन कर चुके हैं। इन 30 साल में बिहार बहुत पीछे चला गया है। बिहार की जनता इस बार उन्हें 3 साल का मौका दे तो हम बिहार को बदल कर रख देंगे।