• Tue. Jan 20th, 2026

बिहार में जदयू के पूर्व विधायक के बेटे की गोली मार कर हत्या

ByMedia News

Dec 17, 2020

छपरा (बिहार) । छपरा शहर में गुरुवार सुबह अपराधियों ने जदयू के पूर्व विधायक के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात भगवान बाजार थाना क्षेत्र के कोनिया माई मंदिर से स्टेशन जाने वाली रोड की है। मृतक की पहचान जदयू के पूर्व विधायक दिवंगत रामप्रवेश राय के बेटे प्रिंस कुमार के रूप में हुई है। प्रिंस छपरा में ही टायर का व्यवसाय करता था। सेवन स्टार सर्विस सेंटर के मालिक ने सबसे पहले भगवान बाजार थाना पुलिस को सूचना दी। यह घटना गुरुवार की अहले सुबह की बताई जाती है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक को सामने से गोली मारी गई है। पुलिस ने उसके जैकेट की पॉकेट से दो मोबाइल और एक हजार 20 रुपये बरामद किया है। भगवान बाजार थाना के प्रभारी इंचार्ज विकास कुमार सिंह, प्रशिक्षु एसआई सुभाष कुमार, एएसआई लक्ष्मण राय घटनास्थल पर पहुंचकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। घटनास्थल के पास से पुलिस ने एक 315 बोर की गोली का खोखा भी जप्त किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चला है।

विदित हो कि पूर्व विधायक स्वर्गीय राम प्रवेश राय छपरा से विधायक थे। वे वर्ष 2005 में जेडीयू के टिकट पर चुनाव जीते थे और विधायक बने थे। इससे पहले वो जिला परिषद के अध्यक्ष भी रह चुके थे। पहले वो राजद में थे फिर बाद में जदयू में शामिल हो गए थे।

जानकारी हो किप्रिंस दो भाइयों में छोटा था। उसके पिता के शहर में दो जगहों पर मकान हैं। एक नगर थाना क्षेत्र के दहियावां मोहल्ले में जबकि दूसरा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रामलीला मठिया के पास है। प्रिंस को जहां गोली मारी गई, वह जगह रामलीला मठिया वाले मकान से महज आधा किलोमीटर दूर है। उनका बेटा प्रिंस छपरा में ही टायर का व्यवसाय करता था। जिला परिषद अध्यक्ष के आवास के पास उसकी टायर की दुकान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *