• Wed. Jan 21st, 2026

बिहार विधान सभा चुनाव की घोषणा के वक्त अपने क्षेत्र में रहेंगे बीजेपी के सांसद

ByMedia News

Aug 30, 2020

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की घोषणा उम्मीद है कि सितंबर के तीसरे या चौथे हफ्ते में हो जाएगी। बीजेपी ने चुनाव की संभावित घोषणा के वक्त ही पार्टी के सभी सांसदों को अपने-अपने क्षेत्र में रहने का निर्देश दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के सांसद 17, 25 और 27 सितंबर की तारीख के अलावा 2 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र में ही लोगों के बीच वक्त गुजारेंगे। वे बिहार में पार्टी और गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करेंगे।

विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है। जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन 25 सितंबर को है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात 27 सितंबर को करेंगे। गांधी जयंती 2 अक्टूबर को है। पार्टी इन सभी मौकों पर अलग से कार्यक्रम भी आयोजित कर रही है। बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा की तरफ से बिहार के सांसदों को विशेष तौर पर इन चार मौकों पर बिहार में लोगों के बीच रहने का निर्देश दिया गया है।

बीजेपी के सांसद पूरे सितंबर महीने मे ही अपने क्षेत्र में अलग-अलग पंचायतों का दौरा करेंगे। वे मंडल, जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी लगातार संपर्क में रहेंगे। सांसद के संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इन पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठक करनी होगी। बीजेपी की तरफ से यह कोशिश की जा रही है कि सभी पंचायतों में पूरे सितंबर महीने में एक बार सांसदों समेत किसी बड़े नेता का दौरा हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *