तेजस्वी यादव ने उपेंद्र कुशवाहा को दिया झटका
पटना (बिहार)। महागठबंधन में तेजस्वी यादव के नेतृत्व को नकार कर निकले रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को राजद ने सोमवार को जोरदार झटका दिया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी को राजद में शामिल करा लिया। तेजस्वी ने भूदेव चौधरी को अपने आवास पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता दिलायी।
विदित हो कि रालोसपा ने पिछले वर्ष 2019 के अक्टूबर में ही भूदेव चौधरी को पार्टी की प्रदेश इकाई की कमान सौंपी थी।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि चुनाव के समय में हर दल में ऐसे नेता होते हैं जो अपने लिए ठौर-ठिकाना ढूंढते रहते हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी के राजद में जाने की कवायद पहले से जारी थी। भूदेव चौधरी के रालोसपा छोडऩे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।