पटना (बिहार)। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के महागठबंधन से अलग होने के बाद माना रहा था कि रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को अब अधिक तरजीह मिलने लगेगी, लेकिन, लगता है कि उन्हें अब भी कोई खास तवज्जो नहीं मिल रही है।
विदित हो कि बिहार विधान सभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव से गुहार लगाई है। पटना में एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि गठबंधन में अभी कई बातों पर स्पष्टता नहीं है। लालू प्रसाद यादव खुद आगे आकर सब बातों पर स्थिति साफ करें। गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी है इसलिए जिम्मेदारी भी उसकी अधिक है। ऐसे में उन्हें ही आगे आकर सबकुछ ठीक करना होगा। उन्होंने कहा कि कुछ अंदर की बातें हैं जिसे बताना ठीक नहीं है।
जानकारी हो कि इससे पहले उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी लाचारी जाहिर करते हुए कहा था कि महागठबंधन के दल अमृत पीएं हम विष भी पीने का तैयार हैं।