पटना (बिहार) । चुनाव की घोषणा होने के साथ ही कांग्रेस ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिया।कांग्रेस को तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव मैदान में जाने से ऐतराज नहीं, लेकिन यदि सीट बंटवारे में सम्मानजनक समझौता नहीं हुआ तो कांग्रेस अकेले अपने दम पर सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेगी।
बिहार के चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश में बनाई गई स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडेय शनिवार को पटना पहुंचे। वे यहां दो दिन रहेंगे और चुनाव की संभावित सीटों के साथ ही प्रत्याशी चयन को अंतिम रूप देंगे। पटना पहुंचने के साथ ही पांडेय ने मीडिया से बात की और कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव महागठबंधन का चेहरा बनते हैं, तो कांग्रेस को इससे परहेज नहीं। कांग्रेस की पहली शर्त है कि उसे सम्मानजनक सीट मिलनी चाहिए। कांग्रेस पूरे देश में भाजपा विरोध का नेतृत्व करती है। बिहार में यह काम तेजस्वी यादव के साथ मिलकर किया जाएगा।