• Tue. Jan 20th, 2026

गृहमंत्री मेडल के लिए बिहार के तीन पुलिसकर्मियों का हुआ चयन

ByMedia News

Jan 25, 2021

पटना (बिहार)। गृहमंत्री मेडल के लिए बिहार के तीन पुलिसकर्मियों का हुआ चयन हुआ है। यह पुरस्कार उत्कृष्ठ सेवा के लिए शुरू किया गया है। इसके लिए पुलिस अकादमी, राजगीर के हवलदार भोगेंद्र मिश्र और सीटीसी, नाथनगर के कांस्टेबल अनुरंजन कुमार व कांस्टेबल विपिन कुमार सिंह को चुना गया है। केन्द्रीय गृहमंत्री मेडल की शुरुआत 2018 में की गई थी। तीनों पुलिसकर्मियों के परिवार के लोग काफी ख़ुश हैं।

विदित हो कि केंद्रीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने सीटीएस नाथनगर पूर्वी क्षेत्र का चयन बेहतरीन संस्थानों में किया है। गृह मंत्रालय की ओर से अच्छे कार्यों के लिए पुरस्कार दिए जाने की शुरुआत की गई है ताकि संस्थाओं के बीच अच्छे कार्यों को लेकर प्रतिस्पर्धा का माहौल बने। इसी के तहत भागलपुर जिले के नाथनगर स्थित सिपाही प्रशिक्षण केंद्र, नाथनगर को देश के पूर्वी क्षेत्र के बेहतरीन संस्थान के रूप में घोषित किया गया है। इस संस्थान को वर्ष 2016-17 के लिए सिपाहियों की भर्ती के बाद प्रशिक्षण के लिए पूर्वी भारत के सर्वश्रेष्ठ संस्थान के रूप में पुरस्कार देने के लिए चयन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *