प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के काराकाट लोकसभा क्षेत्र के रोहतास जिला स्थित डेहरी में शनिवार को एनडीए की चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में मतदान करने की अपील किया।
पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आरजेडी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। मोदी ने कहा कि मैं गारंटी दे रहा हूं । जिन्होंने बिहार के गरीबों को लूटकर नौकरी के बदले जमीन लिखवाई है, उनका भी जेल जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के राज में नक्सलियों ने सभी को डराकर रखा था। लेकिन आज नक्सलियों की पुरजोर तरीके से सफाई चल रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से कहा कि इस चुनाव में उनका वोट बेकार नहीं जाना चाहिए। इसलिए जिसकी सरकार बनने वाली है, उसे ही वोट करिए। यह सांसद बनाने का नहीं, बल्कि पीएम बनाने का चुनाव है।
उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन वाले धमकी देते थे कि बड़े भ्रष्टाचारियों पर हाथ डालो तो मोदी की कुर्सी हिला देंगे, लेकिन मोदी डरता नहीं है। जिसने गरीब को लूटा है, उसे जेल जाना पड़ेगा, जेल में जीना पड़ेगा। पीएम ने कहा कि उन्होंने गरीब लोगों को गैस सिलेंडर देने की गारंटी पूरी की। इस बार मुझे गैस सिलेंडर पर वोट भी चाहिए।
जानकारी हो कि काराकाट से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम का चुनाव चिह्न गैस सिलेंडर है। कुशवाहा को दिया हुआ वोट मोदी को मिलेगा।