• Wed. Jan 21st, 2026

तेजस्वी को लगा बड़ा झटका, माले ने राज्य के विस क्षेत्रों के नाम समेत 30 सीटों की पहली सूची की जारी

ByMedia News

Sep 30, 2020

पटना (बिहार) । महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर मचे घमासान के बीच तेजस्वी यादव भाकपा-माले ने बड़ा झटका दिया है। भाकपा-माले ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के कुल 30 विधानसभा क्षेत्रों के नाम समेत अपने सीटों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी की ओर से कहा गया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के खिलाफ विपक्ष की कारगर एकता न होना दुखद होगा।

पार्टी के राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में सीटों के तालमेल को लेकर भाकपा-माले व राष्ट्रीय जनता दल के बीच राज्य स्तर पर कई राउंड की बातचीत चली। हमने अपनी सीटों की संख्या घटाकर 30 कर ली थी। संपूर्ण तालमेल की स्थिति में इन प्रमुख 30 सीटों में से भी 10 सीटें और भी कम करते हुए हमने 20 प्रमुख सीटों पर हमारी दावेदारी स्वीकार कर लेने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन बात नहीं बनी।

उन्होंने कहा कि राजद की ओर से भाकपा माले के लिए जो सीटें प्रस्तावित की गईं हैं, उनमें हमारे सघन कामकाज, आंदोलन व पहचान के पटना, औरंगाबाद, जहानाबाद, गया, बक्सर, नालंदा आदि जिलों की एक भी सीट शामिल नहीं है। ऐसे में जब पहले चरण के नामांकन का दौर शुरू ही होनेवाला है, हम अपने सीटों की यह पहली सूची जारी कर रहे हैं।

माले द्वारा जारी पहली सूची निम्न प्रकार है- 1. तरारी 2. अगिआंव 3. जगदीशपुर 4. संदेश 5. आरा 6. दरौली 7. जिरादेई 8. रघुनाथपुर 9. बलरामपुर 10. पालीगंज 11. मसौढ़ी 12. फुलवारीशरीफ 13. काराकाट 14. ओबरा 15. अरवल 16. घोषी 17. सिकटा 18. भोरे 19. कुर्था 20. जहानाबाद 21. हिलसा 22. इसलामुपर 23. हायाघाट 24. वारिसनगर 25. औराई 26. गायघाट 27. बेनीपट्टी 28. शेरघाटी 29. डुमरांव 30. चैनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *