• Tue. Jan 20th, 2026

दरोगा पुत्र की चाकू से गोद-गोदकर अपराधियोंं ने की हत्या, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

ByMedia News

Oct 26, 2020

रोहतास (बिहार)। सासाराम से चार दिन पहले अगवा दरोगा पुत्र की अपराधियोंं ने हत्या कर दी। जिसका शव सोमवार को दरिगांव थाना क्षेत्र के बेलाढ़ी गांव के पास एक तालाब से बरामद किया गया है। अगवा दरोगा पुत्र धनंजय प्रजापति सासाराम कोर्ट हाजत में तैनात दरोगा सूर्यनाथ प्रसाद का पुत्र बताया जा है। वह शेरशाह होटल के पीछे अपना मकान बना कर पिता के साथ रहता था। उसका एक भाई बिहार पुलिस का जवान है और दुसरा आर्मी का जवान है। जबकि दो चाचा भी दरोगा हैं। 

जानकारी के अनुसार धनंजय 23 अक्टुबर की शाम घर से निकला था। उस समय उसके मोबाइल पर किसी ने फोन कर बेलाढ़ी नहर पुल की ओर बुलाया था। उसकी पत्नी ने थाना को जानकारी भी दी थी की पति मोबाइल पर फोन आने के बाद बेलाढ़ी नहर पर गए थे। वह पत्नी से दस मिनट में घर लौटने की बात कह कर गया था। एक घंटा बाद उसका मेाबइल भी बंद हो गया। जिसके बाद पुरी रात खोजबीन करने का बाद परिजनो ने 24 अक्टूबर की शाम दरिगांव थाना में अपहरण का एफआईआर दर्ज कराया था। पुलिस चुनाव में व्यवस्तता के कारण खोजबी शुरू भी नही कर पाई थी की चार दिन बाद उसका शव बरामद किया गया। युवक के शरीर पर दस जगह चाकू से वार किया गया है। जिसको देखने के बाद परिजन और मोहल्ला के लोग आक्रोशित हो गए। शव को बेलाढ़ी गांव के समीप फोरलेन पर रखकर सड़क को जाम कर दिया। इस दौरान जाम हटाने पहुंची पुलिस के साथ मोहल्ला के लोगो से झडप भी हुई। छुट्टी पर घर आया मृत युवक के भाई आर्मी जवान सुनील कुमार अपने भाई का शव देख आपा खो दिया और थाना की पुलिस के साथ मारपीट पर उतारु हो गया। एएसपी अरविन्द कुमार सिंह ने परिजनों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया।

एएसपी अरविन्द कुमार सिंह ने बताया की पुलिस हत्या के कारणो की जांच कराने में लगी हुई है।

हत्या के कारणो का पता नही चल पाया है। मृतक के परिजनो ने अपहरण के बाद किसी तरह का फोन कॉल आने की बात से भी इंकार कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *