नई दिल्ली | देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 लाख 69 हजार 41 हो गई है। बुधवार को 25 हजार 548 मामले सामने आए।
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि गुरुवार शाम 5 बजे से राज्य के कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन लागू हो जाएगा। फिलहाल यह सिर्फ 7 दिन के लिए होगा। यदि जरूरत पड़ती है तो इसे और बढ़ाया जा सकता है।
मध्य प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए गृह मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को कहा कि अब रविवार को पूरे मध्यप्रदेश में टोटल लॉकडाउन रहेगा। दूसरे प्रदेशों से आ रहे लोगों से प्रदेश की परिस्थिति बदल रही है। प्रदेश में आने-जाने वाले लोगों की बॉर्डर पर जांच होगी।
बिहार में में बुधवार दोपहर तक 749 मरीज मिले। सिर्फ पटना जिले में 235 मामले सामने आए। इनमें ज्यादातर पटना सिटी इलाके के हैं। इसके साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 1349 हो गई है। वहीं, 13 मरीज दम तोड़ चुके हैं। उधर, बेगुसराय में 67, भागलपुर में 50, गोपालगंज में 61, नवादा में 36 और सीवान में 20 लोगों को संक्रमित होने की जानकारी मिली। पटना में 10 जुलाई से 16 जुलाई तक सम्पूर्ण लॉक डाउन रहेगा |