• Tue. Jan 20th, 2026

नल-जल योजना सहित कई सरकारी योजनाओं में कार्यरत एंजेसी के यहां छापेमारी, आईटी ने नकदी समेत करोड़ो की संपत्ति की बरामद

ByMedia News

Oct 30, 2020

पटना (बिहार) । इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बिहार में जारी विधानसभा चुनाव के दौरान लगातार सर्च व सर्वे की कार्रवाई कर रहा है। आयकर विभाग की 30 टीमों ने गुप्त सूचना के आधार पर राज्य के विभिन्न शहरों में सर्च ऑपरेशन किया और करोड़ों की ज्वेलरी, नकदी और जमीन के दस्तावेज बरामद किया।  पटना, हिलसा, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार और गया में एक साथ छापेमारी की गई। अलग-अलग स्रोतों से मिली जानकारी के आधार पर आयकर टीम हाल के दिनों में कई कार्रवाई कर चुकी है और दूसरे चरण के चुनाव से पहले यह अभियान आज शुक्रवार को भी जारी रहेगा।

जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने कारोबारी और सरकारी काम लेने वाले ठेकेदारों के खिलाफ बड़ा सर्च आपरेशन चलाया। करोड़ों की नकदी, गहने और संपत्ति जब्त की गई है। सरकारी काम करने वाले ठेकेदारों और स्टोन चिप्स कारोबारियों के यहां 4 सर्च और 8 सर्वे कर कार्रवाई की गई है। आयकर विभाग की टीम ने पटना में गणाधिपति कंस्ट्रक्शन एजेंसी के मालिक जर्नादन प्रसाद के पांच ठिकानों पर छापा मारा है। फ्रेजर रोड, दीघा, कदमकुआं, हनुमान नगर स्थित कार्यालय, आवास और फैक्ट्री पर जांच-पड़ताल में आयकर टीम को काफी नकदी, करोड़ों के लेनदेन के साथ ही बैंकों के अलावा विभिन्न बचत योजनाओं में निवेश और करोड़ों की संपत्ति के कागजात मिले हैं।

आयकर विभाग की टीम ने नालंदा इंजीकॉन प्राईवेट लिमिटेड के पटना और हिलसा स्थित 9 ठिकानों पर भी तलाशी ली। ये दोनों एजेंसी राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की कई योजनाओं का काम करती हैं, जिसमें नल-जल योजना भी शामिल है। विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के मालिक विवेकानंद कुमार के घर व कार्यालय की तलाशी ली गई है।  सर्च टीम को इनके यहां से भी नकदी, करोड़ों रुपए के लेनदेन के दस्तावेज मिले हैं। साथ ही ज्वेलरी व जमीन के भी दस्तावेज मिले हैं।
आईटी के सर्च टीम ने भागलपुर, पूर्णिया और कटिहार में भी अलग-अलग स्थानों पर दो सरकारी ठेकेदारों के यहां भी कार्रवाई की है। यहां से तलाशी के दौरान 50 लाख से अधिक की नकदी देर शाम तक मिल चुकी थी। टीम को इसके यहां से ज्वेलरी, जमीन और बचत योजनाओं में निवेश के दस्तावेज मिले हैं। उसके अलावा गया में स्टोन चिप्स के आठ कारोबारियों के यहां अलग अलग स्थानों पर सर्वे की कार्रवाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *