• Tue. Jan 20th, 2026

निगरानी विभाग की टीम ने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को पैंतीस हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

ByMedia News

Nov 26, 2020

औरंगाबाद (बिहार) । निगरानी विभाग की टीम ने ओबरा के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अंकेश पासवान को पैंतीस हजार रुपए रिश्वत लेते हुएगुरुवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी की टीम अंकेश पासवान को पटना ले जा रही है। जिला प्रशासन की तरफ से मामले की पुष्टि की गई।

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के अनुसार औरंगाबाद में ओबरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिष कुमार ने 9 नंवबर को शिकायत दर्ज करवाई थी कि प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अंकेश पासवान द्वारा राइस मिल को भुगतान करने हेतु चेक पर हस्ताक्षर करने के लिए चालीस हजार रुपए रिश्वत मांगी गई थी । इसके बाद मामले की जांच की गई और अनिष कुमार द्वारा की शिकायत को सही पाया गया। इसके बाद डीएसपी सर्वेश कुमार के नेतृत्व में धावादल का गठन किया गया। धावा दल द्वारा गुरुवार सुबह प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अंकेश पास को उनके कार्यालय भवन के गेट के पास से 35 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ प्रपत्र क गठित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

विदित हो कि सरकार द्वारा राज्यस्तरीय और जिला स्तरीय निगरानी समिति व धावा दल का गठन करते हुए नियंत्रण कक्ष का नंबर जारी किया गया था। इस नंबर पर लोगों द्वारा मिली शिकायत के आधार पर निगरानी टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *