• Wed. Jan 21st, 2026

नीतीश को चुनौती, बिहार में एक भी थाना बताएं जो बिना सुशासनी चढ़ावे के जनता का कार्य करता हो

ByMedia News

Sep 20, 2020

पटना (बिहार)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को चुनौती देता हूँ कि वो बिहार के एक ऐसे थाना एवं ब्लॉक का नाम बता दें जहां बिना सुशासनी चढ़ावे के आम जनता का कोई काम होता हो। उक्त बातें राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है।

उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि कोई शक हो अथवा यक़ीन न हो तो भेष बदल कर मेरे साथ चलें, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

तेजस्वी ने नीतीश से जवाब भी मांगा है कि बोलिए क्या आपको स्वीकार है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *