रोहतास (बिहार)। नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन रोहतास की एक बैठक जिला अध्यक्ष श्री सुग्रीव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता एवं सत्यनारायण स्वामी के संचालन में संघ कार्यालय जनहित प्रेस रौजा रोड सासाराम में संपन्न हुआ।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 27 दिसंबर 2020 दिन रविवार को नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन जिला शाखा रोहतास का 20 वां स्थापना दिवस कुशवाहा सभा भवन सासाराम में मनाया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की जिला के नवनिर्वाचित विधायकों का अभिनंदन किया जायेगा। करोना महामारी को देखते हुए सरकार के गाइडलाइन, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क का उपयोग करने का भी निर्णय लिया गया।
स्थापना दिवस समारोह में पूर्व मंत्री सह नोखा विधायक अनीता देवी, सासाराम विधायक राजेश कुमार गुप्ता, काराकाट विधायक अरुण कुमार सिंह, चेनारी विधायक मुरारी प्रसाद गौतम, दिनारा विधायक विजय कुमार मंडल, करगहर विधायक संतोष कुमार मिश्रा, डेहरी विधायक फतेह बहादुर सिंह के अलावे एसोसिएशन के प्रधान राष्ट्रीय संरक्षक महर्षि अंजनेशानंद सरस्वती, राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका यादव, राष्ट्रीय महासचिव रामायण प्रसाद एलौन एवं एसोसिएशन के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय नेताओं को भी बुलाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव जगरोपन सिंह, सिपाही सिंह यादव, कुसुम देवी, बसंती त्रिपाठी, डॉ विरेन्द्र प्रसाद,जगदीश सिंह, प्रोफेसर शीतला प्रसाद तिवारी, सत्यनारायण स्वामी, गोपाल सिंह, हरिहर प्रसाद सिंह, काशीनाथ पांडे, श्री राम तिवारी, चंद्रावती कुंवर, सत्यनारायण सिंह, कुन्नु प्रसाद,सरदार अरविंद सिंह, रामचंद्र सिंह एवं राजेश्वर सिंह शामिल थे।