• Thu. Jan 22nd, 2026

पुलिसकर्मियों के कामकाज की समीक्षा मुख्‍यालय स्‍तर पर होगी, पुलिस विभाग ने लिया फैसला

ByMedia News

Aug 27, 2020

पटना (बिहार)। सिपाही से लेकर डीएसपी तक 50 की उम्र पूरी करनेवाले पुलिसकर्मियों के कामकाज की समीक्षा मुख्‍यालय स्‍तर पर होगी। विधानसभा की चुनावी सरगर्मी के बीच पुलिस विभाग ने बड़ा फैसला लिया है।

विदित हो कि विभाग की तरफ से आदेश जारी कर कहा गया है कि 50 साल से ज्‍यादा उम्र के पुलिसकर्मियों के काम की समीक्षा होगी। सिपाही से लेकर डीएसपी तक 50 की उम्र पूरी करनेवाले पुलिसकर्मियों के कामकाज की समीक्षा मुख्‍यालय स्‍तर पर होगी। वे अपने काम में दक्ष नहीं पाए जाते हैं, तो उनके सेवा पर विचार किया जाएगा। ऐसे कर्मियों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति की भी पहल की जाएगी। विभाग ने सभी जिलों के एसपी और रेल एसपी को पत्र जारी कर ऐसे कर्मियों की सूची भेजने को कहा गया है। समीक्षा हर महीने की 9 तारीख को की जाएगी।

बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन ने विभाग के इस फैसले के प्रति तीखी प्रतिक्रिया दी है। एसोसिएशन ने कर्मियों के शोषण का आरोप लगाया है। विभाग तुरंत इस फैसले को वापस ले अन्‍यथा पूरे राज्‍य में फैसले के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। एसोसिएशन के अध्‍यक्ष मृत्‍युंजय मिश्रा ने कहा है कि 50 से पार कर्मियों के कामकाज की समीक्षा के बहाने उनका शोषण किया जा रहा है। प्रत्येक इंसान पर 50 की उम्र तक अपने परिवार के भरण-पोषण बच्‍चों की शिक्षा और शादी वगैरह की जिम्‍मेदारी होती है। ऐसे में उन्‍हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति देना उचित नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *