पटना (बिहार)। भाजपा के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। भाजपा नेता के हेलीकॉप्टर का एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया था। पटना एयरपोर्ट से उड़ते ही मनोज तिवारी के हेलीकॉप्टर में यह तकनीकी खराबी आई। हेलीकॉप्टर करीब 40 मिनट तक हवा में उड़ता रहा।
हेलीकॉप्टर में मनोज तिवारी के साथ मौजूद उनके सहयोगी नीलकंठ बख्शी ने बताया कि सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर हमारे हेलीकॉप्टर ने मोतिहारी के लिए उड़ान भरी था। हमें वहां से चुनावी सभा के लिए बेतिया जाना था। हेलीकॉप्टर के उड़ने के बाद 40 मिनट के बाद हमें लगा कि अब हम मोतिहारी में लैंड करने वाले हैं। लेकिन, अचानक पता चला कि हम तो अभी पटना एयरपोर्ट के ऊपर ही उड़ रहे हैं। हमें बताया गया कि हमारे हेलीकॉप्टर का संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट चूका है। इस बीच हेलीकॉप्टर से सिग्नल भेजा जाता रहा। सौभाग्य से 40 मिनट के बाद हमारे हेलीकॉप्टर का संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से जुड़ गया। फिर हमारे हेलीकॉप्टर को प्राथमिकता देते हुए पटना एयरपोर्ट पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हेलीकॉप्टर में मौजूद मनोज तिवारी जी और बाकी सभी लोग सुरक्षित हैं।