बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CET 2020) के अंतर्गत दाखिले के लिए चॉइस के अनुसार कॉलेज (प्रोविजनल सीट) अलॉटमेंट कर दिया गया है। यह अलॉटमेंट रजिस्टर्ड रेगुलर मोड के उम्मीदवारों को किया गया है।
अभ्यर्थी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (नोडल यूनिवर्सिटी) की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे देख सकते हैं। इसकी वेबसाइट पर आवेदकों को यूजरनेम और पासवर्ड के जरिये लॉगिन करना होगा। कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट चेक करने के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर विजिट करें। इसके होमपेज पर जाकर प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट ऑफ रेगुलर मोड लिंक पर क्लिक करें। फिर लॉगिन करें।
ध्यान रखें नामांकन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन 5 नवंबर तक कर दें। इसके बाद फाइनल अलॉटमेंट लिस्ट 6 नवंबर को जारी होगी। 9 से 12 नवंबर और 23 से 25 नवंबर तक डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होगा। कॉलेजों में उम्मीदवारों के प्रवेश की सूची 28 नवंबर को प्रकाशित होगी। सीटें शेष रहने पर एक दिसंबर को दोबारा लिस्ट जारी होगी।