• Tue. Jan 20th, 2026

बिहार में चार नक्सली ढेर, AK47 बरामद

ByShiva media

Jul 10, 2020
मारे गए नक्सली

पच्छिम चम्पारण (बिहार)। उत्तर बिहार के बगहा में शुक्रवार की अहले सुबह लगभग 5 बजे एस टी एफ, एस एस बी और जिला पुलिस के जवानों ने वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगलों में एक संयुक्त ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ में चार नक्सली को मार गिराया। नक्सलियों के पास से पुलिस से लूटे गए 5 हथियार (1 एके-56, 3 एसएलआर और 1 थ्री नॉट थ्री राइफल) बरामद हुआ। एक नक्सली कैंप को भी नष्ट कर दिया। इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व स्थानीय पुलिस के एडिशनल एसपी कर रहे थे।

एडीजी ऑपरेशन सुशील खोपड़े के अनुसार सुरक्षाबलों को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सीमा सुरक्षा बल एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने बगहा जिले के लकरिया थाना के तहत इस खतरनाक ऑपरेशन को अंजाम दिया। बगहा जिले की सीमा नेपाल और उत्तर प्रदेश से लगी हुई है ऐसे में इस ऑपरेशन को बहुत की सावधानी से अंजाम दिया गया। जिस जगह पर इस स्पेशल ऑपरेशन को अंजाम दिया गया वो घने जंगलों से घिरा हुआ पठारी इलाका है। इस कैंप में लगभग 10 नक्सली मौजूद थे। सुरक्षाबलों की टीम ने नक्सलियों पर धावा बोला तो उन्होंने भी जवाबी कार्रवाई करते हुये आईडी ब्लास्ट कर बाकी नक्सली भागने में सफल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *