• Tue. Jan 20th, 2026

बिहार में थानेदार के पटना, वैशाली और औरंगाबाद के तीन ठिकानों पर ईओयू ने किया रेड

ByMedia News

Feb 27, 2022

बिहार के वैशाली जिले से भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की एक अहम खबर आ रही है। बालू और शराब माफ‍िया से साठगांठ रखने वाले अधिकारियों पर निगरानी विभाग और आर्थिक अपराध इकाई ने पैनी नजर रखी हुई है। वैशाली में पोस्टेड थानेदार संजय कुमार के तीन ठिकानों पर वैशाली, पटना और औरंगाबाद में एक साथ रविवार की सुबह से छापेमारी चल रही है। संजय कुमार के खिलाफ शराब के अवैध कारोबार में शामिल होकर काली कमाई करने का आरोप है।

वैशाली में पोस्टेड थानेदार संजय कुमार के सरकारी आवास और कार्यालय में छापामारी चल रही है। पटना और औरंगाबाद स्थित ठिकानों पर भी आर्थिक अपराध इकाई का रेड चल रहा है। पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र के अभिमन्यू नगर स्थित आवास कश्यप ग्रीन सिटी के ब्लॉक-सी, फ्लैट नं. 701 में छापा चल रहा है। औरंगाबाद में रफिगंज थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में संजय कुमार के पैतृक आवास पर भी रेड चल रहा है।

थानेदार संजय कुमार पर शराब माफिया से अवैध सांठगांठ रखते हुए अकूत संपत्ति बनाने का आरोप है। उनके खिलाफ ईओयू थाना में कांड संख्या 10/2022 दर्ज किया गया है। न्यायालय के आदेश पर यह छापेमारी चल रही है। रविवार की सुबह नौ बजे से थानेदार के सभी ठिकानों पर रेड किया गया है। सुरक्षा को लेकर मौके पर पर्याप्त बल तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *