• Tue. Jan 20th, 2026

बिहार में बढ़ते अपराध, हत्या, लूट, दुष्कर्म के विरोध में मौर्य शक्ति ने निकाला कैंडल मार्च

ByMedia News

Dec 18, 2020

पटना (बिहार)| बिहार में बढ़ते अपराध, लूट, हत्या एवं दुष्कर्म के विरोध में राम गुलाम चौक साउथ गांधी मैदान से कारगिल चौक तक मौर्य शक्ति के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च का नेतृत्व मौर्य शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि मौर्य ने किया।

मौर्य शक्ति के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च के बाद कारगिल चौक पर एक सभा किया | सभा को संबोधित करते हुए मौर्य शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि मौर्य ने कहा कि बिहार में अपराध, हत्या, लूट और बलात्कार चरम सीमा पर पहुंच गया है| अब लोगों को यह डर सताने लगा है कि घर से मेरा बेटा जाएगा तो सुरक्षित घर वापस आएगा कि नहीं। खासकर कुशवाहा समाज को टारगेट कर हत्या किया जा रहा है| कारवाई भी नहीं हो रही है। गया जिले के बेलागंज कोरमथु में किसान की बेटी सिम्पी कुमारी के साथ गैंगरेप कर हत्या कर दी गई लेकिन अभी तक उस हत्या का उद्भेदन नहीं हुआ| मैं गैंगरेप मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करता हूं। अपराधियों ने रोहतास जिले के कोचस में पेट्रोल पंप के मालिक राहुल कुशवाहा की हत्या कर उनके पैसे लूट ली| रोहतास के ही चुटिया थाना के वभनी के भोला महतो की गला रेत कर हत्या, वैशाली में सराय के नंदन कुशवाहा का अपहरण एवं हत्या, जमुई के बिछबे के प्रवीण महतो की हत्या एवं कई हत्या बिहार में हुई | पुलिस ने अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की। इससे पुलिस प्रशासन की विफलता साबित होती है। हम सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हैं | घटना में शामिल सभी अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के तहत कार्रवाई करे और उन्हें फांसी दी जाए नहीं तो मौर्य शक्ति बिहार में उग्र आंदोलन करेगा।

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री भगवान सिंह कुशवाहा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गया के बेलागंज में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई| जिला प्रशासन अपराधी को गिरफ्तार करने में विफल है। अगर 24 घंटे में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बिहार के प्रत्येक जिला में उग्र आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेवारी बिहार सरकार की होगी।

सभा को संबोधित करते हुए मौर्य शक्ति के प्रवक्ता राकेश प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि आए दिन कुशवाहा समाज पर हत्या किया जा रहा है| ऊपर से फर्जी मुकदमा कर फंसा कर जेल में डाल दिया जा रहा है। बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं | पूरी तरह से सरकार की तंत्र फेल है |

कैंडल मार्च में मुख्य रूप से उत्तम मेहता, डॉक्टर अरुण कुमार शांतनु , नरेश मेहता, राहुल कुशवाहा, सुश्री शुभा बेला (अधिवक्ता), रजनीश कुशवाहा, आनंद कुशवाहा , डॉ वीरेंद्र नाथ मौर्य, अमन कुशवाहा, संतोष मेहता, शशिकांत सिन्हा , मनीष सिन्हा, चंद्र मोहन कुशवाहा , सुदर्शन वर्मा, हेमंत कुमार, अरुण कुशवाहा, प्रवीण कुमार मेहता, राकेश कुशवाहा व धर्मेंद्र कुमार सहित कई लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *