• Tue. Jan 20th, 2026

बिहार विधानपरिषद व विधानसभा के सत्र की तिथि घोषित, 17वीं विधानसभा का पहला सत्र 23 से 27 तक

ByMedia News

Nov 18, 2020

पटना (बिहार)। बिहार विधानपरिषद व बिहार विधानसभा के सत्र की तिथि घोषित कर दी गई है। इसके तहत विधानपरिषद की कार्यवाही 26 और 27 नवम्बर को होगी, जबकि बिहार में नवगठित 17वीं विधानसभा का पहला सत्र 23 से 27 नवंबर तक चलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगी थी।

विदित हो कि पांच दिनों तक चलने वाले इस सत्र में 23 और 24 को नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा। प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी विधायकों का शपथ दिलवाएंगे। 25 नवंबर को नये विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। इसके अगले दिन 26 को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। 27 को राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद और सरकार का उत्तर होगा। 26 और 27 नवंबर को विधान परिषद का भी सत्र चलेगा।

जानकारी हो कि नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में दो प्रस्तावों पर मुहर लगी थी। विधानसभा सत्र के अलावा दूसरे निर्णय में सदन में होने वाले राज्यपाल के अभिभाषण के प्रारूप को अनुमोदित करने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है। इसके तहत विधान परिषद की जगह विधानसभा के भवन में  कार्यवाही चलेगी और विधानसभा की कार्यवाही नए विस्तारित भवन में होगी।  26 नवम्बर को राज्यपाल का संयुक्त अभिभाषण होगा और 27 नवम्बर को राज्यपाल के वक्तव्य पर वाद प्रतिवाद होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *