पटना (बिहार)। भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव को ले समीक्षा के दौरान चुनाव की तैयारियों में लापरवाही पर उत्पाद आयुक्त को तत्काल पद से हटा दिया। यह कार्रवाई बुधवार की शाम की गई।
जानकारी के अनुसार समीक्षा में चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग की तैयारी संतोषजनक नहीं पाई गई, जिसके कारण यह कार्रवाई की गई।
चीफ इलेक्शन ऑफिसर एचआर श्रीनिवास के अनुसार बिहार कैडर के 2008 बैच के आईएएस बी कार्तिकेय उत्पाद आयुक्त के पद पर तैनात रहे। चुनाव की तैयारियों को लेकर जब समीक्षा की गई तो काम संतोषजनक नहीं था। तैयारी पूरी तरह से अधूरी रही। समीक्षा में उनका प्रस्तुतिकरण भी ठीक नहीं था। इस कारण से तत्काल प्रभाव से उन्हें हटा दिया गया है। इंफोर्समेंट एजेंसियों के साथ बैठक में तैयारी संतोष जनक नहीं होना बड़ा मामला है।
विदित हो कि चुनाव आयोग की समीक्षा के दौरान और अफसरों पर भी गाज गिर सकती है। आयोग की टीम चुनाव की तैयारी को लेकर काफी बारीकी से पड़ताल कर रही है। सूत्रों की मानें तो समीक्षा में कई विभागों के अफसरों को चेतावनी दी गई है।