पटना (बिहार)। बिहार विधानसभा चुनाव में जाति के आधार पर जन अधिकार पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी। अबतक 94 सीटों की पहचान कर ली गई है। उक्त बातें जन अधिकार पार्टी (लो.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस के समक्ष यह घोषणा किया।
पप्पू यादव ने शुक्रवार पार्टी कार्यालय में प्रेस को बताया कि उनकी सोशल इंजीनियरिंग से चुनाव में बेहतर परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने अब तक 94 सीटों की पहचान की है। जहां से वे जाति आधारित उम्मीदवार खड़े करेंगे।
उन्होंने 94 चिन्हित सीटों में 20 सीटें यादव जाति को देने का फैसला किया है। जबकि भूमिहार-ब्राह्मण 16, मुस्लिम 13, दलित नौ, अतिपिछड़ा नौ, राजपूत सात, कुशवाहा पांच और पांच सीटें अन्य उम्मीदवारों को देने का ऐलान किया।