बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है। चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सियासी बयानबाजियां जोर पकड़ती जा रही हैं।
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है जिसमें सीएम नीतीश कुमार को ‘पलटूबाज’ बताया गया है। लालू यादव के ट्विटर ट्विटर हैंडल पर लिखा कि नीतीश को खुद नहीं मालूम कहां-कहां, कब-कब, क्यों, कैसे और किसलिए पलटियां मारी है। लालू यादव के ट्विटर हैंडल पर एक कार्टून भी शेयर किया गया है। जिसमें सीएम नीतीश कुमार को एक पोडियम पर खड़े होकर यह कहते हुए दिखाया गया है कि मिट्टी में मिल जाऊंगा, भाजपा में नहीं जाऊंगा। पीछे से एक दूसरे नीतीश कुमार को पहले वाले नीतीश कुमार को पकड़ते हुए दिखाया गया है। जिसमें वे पहले वाले नीतीश कुमार को समझाते हुए कहते हैं कितनी बार मिट्टी में मिलाएगा, अपनी अंतरात्मा और डीएनए नहीं जानते क्या? पलटू कहीं का.’ वहीं पीछे से एक तीसरा आदमी जो कि सीएम नीतीश कुमार ही है, वह ‘ठोको ताली’ कहते हुए ताली बजाते हुए दिख रहे हैं।