• Tue. Jan 20th, 2026

बिहार विधान सभा चुनाव तय समय पर ही होंगे। निर्वाचन आयोग ने की गाइड लाइन जारी

ByMedia News

Aug 21, 2020

पटना (बिहार)। बिहार विधानसभा चुनाव कोरोना के इस महामारी के बीच तय समय पर ही होगा। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को नई गाइडलाइन जारी कर दी है। बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन दाखिल करने को कहा गया है। चुनाव की तारीख का ऐलान 20 सितंबर तक कर दिया जाएगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदान दो से तीन चरण में होगा। कोरोना पॉजिटिव मतदाताओं के लिए अलग मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को नई गाइडलाइन जारी कर दी। चुनाव में पहली बार उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन दाखिल करना होगा। सिक्योरिटी की रकम भी ऑनलाइन जमा करनी होगी। प्रचार के लिए घर-घर जाकर पांच लोगों को जनसंपर्क की अनुमति दी गई है। रोड शो और चुनावी रैली के लिए गृह मंत्रालय की गाइडलाइन फॉलो करने का निर्देश दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान केंद्रों पर भीड़-भाड़ न हो, इसके लिए उनकी संख्या 50 फीसद बढ़ाई जाएगी। पिछले चुनाव में 72 हजार मतदान केंद्र थे, जो इस वर्ष 1.6 लाख किए जा सकते हैं। एक केंद्र पर 1000 से अधिक मतदाता नही रहेंगे। कोरोना संक्रमित वोटरों के लिए अलग मतदान केंद्र रहेंगे। शारीरिक दूरी का पूरा ख्याल रखा जाएगा। ऐसे केंद्रों पर वहां मतदानकर्मी पीपीई किट पहनकर रहेंगे। मतदान के समय मतदाता ईवीएम को नहीं छू सके, इसकी भी व्यवस्था की जाएगी। मतदानकर्मी पारदर्शी प्लास्टिक सीट के पीछे रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *