• Tue. Jan 20th, 2026

भाजपा ने सुशील मोदी को राज्यसभा की एक सीट पर होने वाले उप-चुनाव में बनाया उम्मीदवार, रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई है सीट

ByMedia News

Nov 27, 2020

पटना (बिहार ) । रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई राज्यसभा की एक सीट पर होने वाले उप-चुनाव के लिए भाजपा ने सुशील मोदी को अपना उम्मीदवार बनाया है। पिछली सरकार में बिहार के डिप्टी सीएम रहे सुशील को इस बार एनडीए सरकार में कोई रोल नहीं दिया गया है। सुशील मोदी को भाजपा राज्यसभा ले जाने की तैयारी कर रही है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने शुक्रवार को बताया कि सुशील मोदी ही भाजपा के कैंडिडेट हैं। इसी सीट के लिए भाजपा की तरफ से शाहनवाज हुसैन को भी भेजे जाने की चर्चा थी। इसके अलावा वरिष्ठ नेता आरके सिन्हा के बेटे ऋतुराज के नाम की भी चर्चा थी।

विदित हो कि राजद नेता मनोज झा ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में हम भी अपना कैंडिडेट उतारेंगे। हालांकि, अभी राजद ने किसी नाम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी के नामों की चर्चा है। अगर राजद कैंडिडेट उतारती है तो सदन में वोटिंग की स्थिति बन जाएगी। राज्यसभा चुनाव में गुप्त वोटिंग होती है और इसमें हॉर्स ट्रेडिंग होने का इतिहास है।

राज्यसभा उप-चुनाव का शेड्यूल

  • नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख : 26 नवंबर
  • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख : 3 दिसंबर
  • नामांकन पत्रों की जांच की तारीख : 4 दिसंबर
  • नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख : 7 दिसंबर
  • मतदान होगा : 14 दिसंबर को
  • मतदान का समय : सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक
  • मतपत्रों की गिनती होगी : 14 दिसंबर को ही शाम 5 बजे से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *