देश आज 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी। पीएम मोदी के साथ-साथ कई नेताओं ने भी गणतंत्र दिवस की बधाई दी। गणतंत्र दिवस पर होने वाले परेड में देश की सेना की ताकत की झलक देखने को मिलती है। इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर राफेल विमान को भी परेड में शामिल किया गया। इसके साथ ही टी-90 टैंकों और सुखोई-30 एमके आइ लड़ाकू विमान भी प्रदर्शन का हिस्सा हुए।
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। उन्होंने लिखा है, ”अपने संविधान में निहित स्वतन्त्रता, समानता, बंधुत्व तथा सभी को न्याय जैसे आदर्शों के प्रति स्वयं को समर्पित करें… सभ्यतागत मूल्यों और संवैधानिक मर्यादाओं के प्रति अपने संकल्प को दोहराएं…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गणतंत्र दिवस भारत की बहुरंगी विविधता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। मैं उन सभी महान विभूतियों का स्मरण करता हूँ, जिनके संघर्ष से 1950 में आज के दिन हमारा संविधान लागू हुआ और साथ ही उन सभी वीरों को नमन करता हूं जिन्होंने अपने शौर्य से भारतीय गणतंत्र की रक्षा की है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकानाएं दी है। उन्होंने कहा, ”कोरोना वॉरियर, सफ़ाई कर्मचारी, जवान और किसान. इस गणतंत्र दिवस पर देश के इन नायकों को सलाम। सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।