रोहतास (बिहार)। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर सासाराम नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 35 सिंगुही में शनिवार को विराट दंगल का आयोजन किया गया। दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य रूप से सासाराम कुशवाहा सभा भवन के अध्यक्ष रविंद्र सिंह अधिवक्ता एवम् संचालन जितेन्द्र सिंह ने किया।
दंगल प्रतियोगिता में बिहार एवम् उत्तरप्रदेश के कई जिलों के पहलवान शामिल हुए। अखाड़े में लड़ने वाले पहलवानों के ऊपर ईनाम की राशि घोषित कर विजेताओं को राशि व लंगोटा देकर सम्मानित किया गया। पहलवानों ने कुश्ती प्रतियोगिता में प्रेम पूर्वक जोर आजमाइश किया। दंगल प्रतियोगिता देखने के लिए काफी संख्या में बच्चे, नौजवान और बूढ़े उपस्थित थे
जानकारी हो कि रोहतास के पूर्व जिलास्तरीय पहलवान (1996) रामप्रवेश सिंह द्वारा प्रत्येक वर्ष दंगल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है। इस वर्ष 40 वां दंगल प्रतियोगिता आयोजित किया गया।