• Wed. Jan 21st, 2026

राजद के पूर्व कद्दावर नेता इलियास हुसैन के बेटे ने राजद के महासचिव पद से दिया इस्तीफा

ByMedia News

Sep 26, 2020

पटना (बिहार)। राष्ट्रीय जनता दल में टूट का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्व मंत्री और राजद के पूर्व कद्दावर नेता मोहम्मद इलियास हुसैन के बेटे फ़िरोज़ हुसैन ने शनिवार को पार्टी के प्रदेश महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया है ।

फिरोज हुसैन ने कहा कि राजद अब जनता की पार्टी न रहकर एक परिवार की पार्टी बन चुकी है। यह अपने मूल सिद्धांत से भटक गयी है। अल्पसंख्यक विरोधी, पिछड़ा विरोधी और विकास विरोधी पार्टी बन गयी है। सांप्रदायिक शक्तियों के हाथों कठपुतली बनकर लूट-खसोट वाली पार्टी बन चुकी है। जिसका नेतृत्व पति-पत्नी, पुत्र-पुत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राजद लोहिया, कर्पूरी एवं जगदेव बाबू के सिद्धांतों से हट गयी है। इस पार्टी का नेतृत्व करने वाले बिहार के गरीब, शोषित, पीड़ित, वंचित और अल्पसंख्यक हितैषी नहीं रह गए हैं। राजयसभा, विधान परिषद एवं विधान सभा चुनाव में पैसे लेकर उम्मीदवार बनाए जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है। जहां कार्यकर्ताओ एवं जनता की अनदेखी हो वहां रहना मेरे लिए ठीक नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *