रोहतास (बिहार)। रोहतास की एक अदालत ने दहेज हत्या के एक मामले में आज दो लोगों को दोषी करार दिया है ।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश परिमल कुमार मोहित की अदालत ने दहेज हत्या के दो आरोपितों रमेश पाण्डेय एवं लक्ष्मीकांत पाण्डेय को दोषी पाया है। बघैला थाना के मझियांव गाँव में 10 अगस्त 2018 को नन्द बिहारी पाण्डेय ग्राम-बरना, थाना-राजपुर की पुत्री सुमन कुमारी पाण्डेय को जला कर मार डालने के आरोप में बघैला थाना कांड संख्या 60/2018 दर्ज की गयीथी ।न्यायालय द्वारा दोनों अभियुक्तों को भादवि की धारा 304/बी में दोषी पाया गया है।13 जुलाई को सजा के बिंदु पर सुनवाई होगी।