• Sat. Dec 6th, 2025

रोहतास में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी और उसके पुत्र को मारी गोली, रेफर

ByMedia News

Oct 21, 2025

रोहतास (बिहार)। सासाराम नगर थाना क्षेत्र के फजलगंज स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान पर मंगलवार की अहले सुबह लक्ष्मी पूजन के बाद हवन कर रहे स्वर्ण व्यवसायी और उसके पुत्र को बेखौफ अपराधियों ने गोली मार दी। व्यवसायी शहर के मुबारक गंज निवासी 40 वर्षीय अशोक सोनी और उसके 12 वर्षीय पुत्र राजवीर हैं। अशोक सोनी के सीने में और पुत्र राजवीर को पैर में गोली लगी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वर्ण व्यवसायी को तीन गोली लगी है। गोली लगने से घायल व्यवसायी को सदर अस्पताल सासाराम से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि घटना अहले सुबह लगभग 3 बजे की है।

व्यवसायी परिवार के साथ अपने दुकान पर दीपावली की पूजा करा रहे थे। उसी वक्त दो बुलेट बाइक पर सवार छह की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से भाग निकले। अपराधियों ने लूटपाट या किसी पुरानी रंजिश को ले घटना को अंजाम दिया है, फिलहाल इसका पता नहीं लग पाया है।

हवन कराने वाले पुजारी संतोष दुबे ने घटना का जिक्र करते हुए बताया लक्ष्मी पूजन के बाद हवन का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान बदमाश दुकान में घुस आए। मालिक अशोक सोनी ने घबराकर दुकान का शटर बंद करने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों ने गोली मार दी।

सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार ने बताया कि फजलगंज में सुबह करीब तीन बजे एक ज्वेलर्स दुकान में पूजा कर रहे दो लोगों को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। घटना स्थल से पुलिस ने चार खोखे बरामद किए हैं और पूरे मामले की जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *