रोहतास(बिहार)। सासाराम प्रखंड के रंगपुर गांव के निवासी 93 वर्षीय ब्रज नन्दन सिंह उर्फ कर्मचारी जी प्रतिदिन पूरे गांव की गली बुहारते हैं। अखबार पढ़ने के शौकीन कर्मचारी जी 35 वर्ष पूर्व राजस्व कर्मचारी के पद से रिटायर हुए हैं लेकिन उनके शगल में उम्र बाधा नहीं बनती ।65 घरों वाले गांव में कोई भी मौसम उनके कार्य में कठिनाई पैदा नहीं करती ।गाव का गली बुहारना निर्बाध रूप से जारी है ।