रोहतास (बिहार)। सासाराम। बड्डी थाना क्षेत्र में स्वर्ण व्यवसायी की हुई निर्मम हत्या व लूट में शामिल हत्यारों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने की मांग सासाराम व्यापार मंडल ने मंगलवार को डीएम से मिलकर की है।
सासाराम व्यापार मंडल ने डीएम को ज्ञापन देकर कहा है की 22 अगस्त को सिकुही गांव के स्वर्ण व्यवसायी सूरज सोनी की बड्डी में हुई निर्मम हत्या में शामिल अपराधियों को चिन्हित कर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। सूरज सोनी अपने परिवार का मुखिया था। उसके आश्रितों को आर्थिक सहायता दिया जाए। परिवार के आश्रित को सरकारी नौकरी दिया जाए।
डीएम से मिलने वाले शिष्टमंडल में शामिल सरदार हरमीत सिंह ने कहा कि हमलोग को विश्वास है की जिलाधिकारी हमारी तीन सूत्री मांगों को शीघ्र पूरा करेंगे।