गया (बिहार)। महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष विरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित की गई।
लोजपा कार्यकर्ताओ ने महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तस्वीर पर मल्यार्पण कर नमन किया। नेताओ ने गांधी और शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये रास्ते पर चलने की बात कही।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मिथलेश पासवान, राजेश पासवान, रेडी कुमार, ओंकार कुमार, उपेन्द्र सिंह एवं रामाशीष पासवान शामिल थे।