• Tue. Jan 20th, 2026

साइकिल गर्ल बिहार की बेटी ज्योति को पीएम ने बताया देश की बहादुर बेटी, लॉकडाउन में गुरुग्राम से बीमार पिता को साइकिल पर बैठकार लाई थी बिहार

ByMedia News

Jan 25, 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की दोपहर बिहार की साइकिल गर्ल ज्योति से बातचीत कर ज्योति का हौसला बढ़ाया और उसे देश की बहादुर बेटी कहा। पीएम ने कहा ज्योति पर पूरे देश को गर्व है। ज्योति को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है। वर्चुअल संवाद के दौरान पीएम मोदी ने यह भी कहा कि पुरस्कार जीवन का छोटा पड़ाव है। आपको इस सफलता की खुशी में रुकना नहीं है। धैर्य रखकर आगे बढ़ना है। जीवन में अभी बहुत सफलताएं हासिल करनी है। साथ ही उन्होंने साल में किसी भी एक शख्सियत की जीवनी पढ़ने की भी सलाह दी। दरभंगा के सिरहुल्ली की रहनेवाली ज्योति लॉकडाउन के दौरान अपने बीमार पिता को साइकिल से गुरुग्राम से गांव लेकर आई थी।

ज्योति की बहादुरी की चर्चा देश और विदेश में भी हुई थी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पुत्री इवांका ट्रंप ने भी ज्योति को सोशल मीडिया पर बधाई दी थी, जिसके बाद रातों-रात ज्योति सुर्खियों में आ गई थी। पीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बाचतीत की खबर से ज्योति के परिजनों सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। ज्योति ने कहा कि कभी सोचा भी नहीं था कि इतना सम्मान मिलेगा। मुझे पता भी नहीं था,पापा से पता चला। फिर डीएम सर के द्वारा जानकारी मिली कि प्रधानमंत्री जी से बात करनी है। ज्योति ने बताया कि आज उसके जीवन में बहुत बदलाव आया है। पहले घर नहीं था, बाथरूम नहीं था ।आज हमें देखकर अन्य लड़कियां भी पढ़ रही हैं। वे कहती हैं कि ज्योति अगर इतना कुछ कर सकती है तो हमलोग पढ़-लिखकर और आगे बढ़ सकते हैं। आज हमें नशामुक्ति अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।

पीएम से संवाद को लेकर खुशी में ज्योति के घर मे मिठाइयां भी बांटी गई और एक दूसरे को बधाई दी गई। ज्योति की मां ने बताया कि ज्योति की वजह से आज हमलोगों को बहुत सम्मान मिल रहा है। लोग आकर बधाई दे रहे हैं। हमलोगों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि मंत्री और प्रधानमंत्री से हमलोगों की बात होगी, लेकिन यह सब ज्योति के कारण संभव हो सका। ज्योति को देखकर इस क्षेत्र की गरीब लड़कियां पढ़ने को जाती हैं। आसपास की लड़कियों को भी लगता है कि जब ज्योति इतना नाम कमा सकती है तो हमलोग भी पढ़-लिख कर कुछ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समय में बेटियों पर ध्यान दिया जा रहा है और बेटियां पढ़ रही हैं।

ज्योति के पिता मोहन पासवान ने बताया कि डीएम साहब के द्वारा हमलोगों को बताया गया कि प्रधानमंत्री जी से बात करनी है। मैं बहुत खुश हूं कि ज्योति की वजह से प्रधानमंत्री जी से हमलोगों की बात हुई। मैं तो कहूंगा प्रधानमंत्री जी मेरी बेटी के साथ-साथ सभी बेटियों को आशीर्वाद दें। ज्योति को नशामुक्ति अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने को लेकर ज्योति के पिता ने कहा कि मुझे तो मालूम भी नहीं कि ब्रांड एंबेसडर क्या होता है। बाद में लोगों से पता चला यह तो बड़े-बड़े लोगों को बनाया जाता है। मैं अपनी खुशी कैसे बयां करूं, आज मेरी बेटी को इतनी कम उम्र में इतना सम्मान मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *