• Tue. Jan 20th, 2026

साइबर क्राइम के माध्यम से 40 लाख रूपए अवैध निकासी मामले में चार अपराधी गिरफ्तार, सोने का बिस्कीट बरामद

ByMedia News

Nov 2, 2020

रोहतास (बिहार)। साासाराम शहर के एक्सिस बैंक से साइबर क्राइम के माध्यम से फिक्स डिपोजिट 40 लाख रूपए के अवैध निकासी मामले में चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से दो सोने के बिस्कीट (जिसकी कीमत 5.5 लाख) के अलावा तीन एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया गया है। साइबर क्राइम करने वाले चारों अपराधियों ने इस घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है।

अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने नगर थाना पर प्रेसवार्ता के जरिये यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सासाराम शहर के विभिन्न क्षेत्रों से साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की गई। इस मामले में संलिप्त फरार चल रहे शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों में चेनारी थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक निवासी भोला शंकर (22 वर्ष), एक्सिस बैंक के कर्मचारी सासाराम किला मोहल्ला निवासी यदुनाथ पांडेय (37 वर्ष), कोठाटोली के छोटकी महादेवा मोहल्ला निवासी संजय कुमार सोनी (37 वर्ष) एवं चवंर तकिया मोहल्ला निवासी अमित कुमार गुप्ता शामिल है।

उन्होंने कहा कि सासाराम शहर के छोटा शेखपुरा निवासी प्रकाशचंद्र अखौरी ने (सुखा रौजा रोड के अखौरी कॉम्पलेक्स) सासाराम नगर थाना कांड संख्या 586/20 दिनांक 19 सितम्बर को एक्सिस बैंक स्थित उनके एकाउंटेंस से 40 लाख रूपए की अवैध निकासी संबंधित मामला दर्ज कराया था। एक्सिस बैंक के कर्मचारी यदुनाथ पांडेय उर्फ भाईजी द्वारा वादी के मोबाइल में नेट बैंकिंग चालू कर अपराधियों को पैसा ट्रांसफर करने का तरीका बताया। अपराधियों के द्वारा चालीस लाख रूपए वाराणसी स्थित कन्हैया लाल सर्राफ एवं जय मां वैष्णों कम्प्यूटर ट्रंच के खाता में पैसा ट्रांसफर करके सोना खरीदा गया। अभियुक्तों द्वारा इतनी मोटी रकम का सोना की खरीदारी करने पर दोनों दुकानदारों के द्वारा बिना आधार कार्ड, पैनकार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र लिए वगैर सोने की बिस्कीट बिक्री की गई। इस मामले में दोंनों दुकानदार के प्रोपराइटर की भी संलिप्ता से इंकार नहीं किया जा सकता। मौके पर इंस्पेक्टर कामख्या नारायण सिंह, संब इस्पेक्टर उदय चंचल, ब्रजेश सिंह आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *