• Sat. Dec 6th, 2025

सासाराम के बुद्ध बिहार होटल में एनडीए ने प्रधान चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

ByMedia News

Oct 24, 2025

रोहतास (बिहार)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के सासाराम विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सासाराम स्थित बेदा के बुद्ध बिहार होटल में प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ।

चुनाव कार्यालय का उद्घाटन श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार, जीवन कुमार शिक्षक एमएलसी, निवेदिता सिंह एमएलसी, पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, सासाराम विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी स्नेहलता कुशवाहा आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

मंत्री संतोष कुमार ने कहा कि कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर स्पष्ट है कि आने वाला दिन सुखमय होगा। इस बार एनडीए सभी सीटों पर भारी मतों से विजयी होगी। विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि हमसे एनडीए परिवार के बारे में पूछा जाए, विपक्ष तो अभी भी राजद लालू परिवार से बाहर निकल ही नहीं पाया है। वे अपने बारे में खुद बेहतर बता सकते हैं।

विधान परिषद सदस्य निवेदिता सिंह ने कहा कि सासाराम विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी की विजय सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट और समर्पित हैं। लोकतंत्र के इस महापर्व में हम एक लक्ष्य के साथ जुटे हैं।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने कहा कि हम तन, मन, धन से अपने एनडीए प्रत्याशी स्नेहलता कुशवाहा को जिताने का हर संभव प्रयास करेंगे। हमारी जीत निश्चित होगी।

एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रत्याशी स्नेहलता कुशवाहा ने कहा कि पार्टी कार्यालय खुलने से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। हम सब मिलकर सासाराम में एनडीए की जीत सुनिश्चित करेंगे।

उद्घाटन समारोह में भारी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति देखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *