सासाराम (रोहतास)।भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार व जिला महामंत्री शशिभूषण प्रसाद ने कहा है कि सासाराम विधानसभा क्षेत्र पारंपरिक रुप से भा.ज.पा.की सीट रही है और पार्टी के सिद्धांतों, विचारों,संगठन के निर्देशों,जनाकांक्षाओं आदि के परिप्रेक्ष्य में जनसेवा व जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन इस क्षेत्र में भा ज पा की स्थानीय संगठन एवं जन प्रतिनिधि द्वारा क्रियान्वित
एवं प्रतिपादित होती रही है।
जनसंघ काल से आज तक भारतीय जनता पार्टी के कुशल सांगठनिक संरचना में पार्टी सतत् जनाकांंक्षित जन संपर्क में है अतः इन सभी परिप्रेक्ष्य में सासाराम विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रबल दावा बनता है कि आगत विधानसभा चुनाव में पार्टी अपनी इस परंपरागत विधानसभा चुनाव क्षेत्र से चुनाव लड़े।ऐसा विधानसभा के नेताओं, कार्यकर्ताओं का मत सामने आ रहा है।
इस परिप्रेक्ष्य में नेता द्वय ने प्रदेश एवं केन्द्र के शीर्ष नेतृत्व को कहा है कि पार्टी स्वयं इस क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ने के पारंपरिकता पर कायम रहते हुये स्थानीय कार्यकर्ताओं का मनोबल कायम रखे।
सासाराम के राजद विधायक द्वारा जदयू की सदस्यता ग्रहण करते ही जिला भाजपा ने की मांग