बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 में दूसरे चरण की 676 पंचायतों के लिए आज सुबह आठ बजे मतगणना चल रही है। खगड़िया जिला मुख्यालय स्थित कृषि बाजार समिति के मतगणना केंद्र में प्रवेश के दौरान वहां तैनात पुलिस कर्मियों के साथ सेना के एक रिटायर्ड जवान ने हाथापाई की और जमकर हंगामा किया। इस दौरान वहां कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई।
मतगणना हाल में प्रवेश करने के लिए रिटायर्ड फौजी अपनी धौंस जमा रहे थे। वहां तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा रोके जाने पर वे हंगामा करना शुरू कर दिए। इस दौरान वहां भीड़ जमा हो गई। सेना के रिटायर्ड जवान को चित्रगुप्त नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
सासाराम में तकिया बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र के बाहर पुलिस ने लाठियां भांजी है। वहां अफरा तफरी मच गई। उम्मीदवारों के कई समर्थकों का सिर फटा है। घायल समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया है। घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
मुजफ्फरपुर के RDS कॉलेज के बाहर मतगणना के लिए लगाए गए प्रोजेक्टर में अश्लील तस्वीरें दिखने लगी। करीब 30 सेकेंड तक प्रोजेक्टर में अश्लील तस्वीरें चलती रही। यह देख मतगणना केंद्र पर लोग शर्मसार हो गए।
सीतामढ़ी में मतगणना कर्मियों को भोजन नहीं मिलने पर बवाल हो गया। मतगणना कर्मियों ने बताया कि उन्हें बासी खाना दिया गया, खाने से गंध भी आ रही थी। जिसकी वजह से मतगणना कर्मी भूखे रह गए।
मधेपुरा टीपी कॉलेज मतगणना केंद्र पर मतगणना केंद्र के बाहर एजेंटों और समर्थकों की भीड़ को हटाने के लिए पुलिस द्वारा किए गए बल प्रयोग के बाद हंगामा हो गया। इस दौरान भीड़ की तरफ से चप्पल हेलमेट और शराब की बोतलें फेंकी गई।
मुजफ्फरपुर के ही अहियापुर स्थित बाजार समिति में मतगणना केंद्रों पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कॉलेज के मेन गेट पर सैंकड़ों समर्थक भीड़ लगाकर खड़े थे। लोगों को हटाने के लिए पुलिस को वहां लाठियां भांजनी पड़ी।
विदित हो कि पंचायत चुनाव में पहले चरण के सीटों पर गांव की सरकार बन चुकी है। वहीं, दूसरे चरण की सीटों पर शुक्रवार को मतगणना हुई। तीसरे चरण की सीटों पर प्रचार जोर पकड़े हुए है। यहां 8 अक्टूबर को मतदान होना है। चौथे चरण की सीटों पर शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। इस चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में चुनाव होना है। पांचवे चरण की सीटों के लिए 29 सितंबर से नामांकन जारी है। यहां 6 अक्टूबर तक नामांकन होगा। पांचवें चरण में सभी 38 जिलों के 58 प्रखंडों में चुनाव होना है।