पटना (बिहार)। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय के साथ आरजेडी के विधायक फराज फातमी और जयवर्धन सिंह ने भी जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की।।
जानकारी हो कि छपरा के परसा से राजद विधायक चन्द्रिका राय अपने समधी लालू प्रसाद यादव के सबसे बड़े राजनीतिक विरोधी जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हाथ थाम लिया है। मंत्री श्रवण कुमार और विजेंद्र यादव ने उन्हें गुरुवार को पार्टी में शामिल किया।चंद्रिका राय के साथ आरजेडी के विधायक फराज फातमी और जयवर्धन सिंह ने भी जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की। इसके पहले भी आरजेडी के तीन विधायक जेडीयू में शामिल हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति पूरी आस्था व्यक्त करते हुए चंद्रिका राय ने कहा कि उन्हें 15 साल पहले जैसा बिहार मिला था, उसे उन्होंने पूरी तरह बदल दिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान तेज प्रताप ने उनके खिलाफ काम किया था। पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार किया था, लेकिन पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए आरजेडी ने कोई कार्रवाई नहीं की। रामलखन सिंह यादव के पोते जयवर्धन यादव ने कहा कि राजद से मुझे घोर निराशा हुई है। पार्टी में कोई भी सकारात्मक काम नहीं हुआ है। पार्टी में मुझ पर व्यक्तिगत हमला करवाया गया और मैं शिकायत करने जाता था तो कोई मेरी शिकायत भी नहीं सुनता था।