बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने सोमवार को राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। विधानसभा की चुनावी समीक्षा के दौरान 25 बिंदुओं पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिलों से रिपोर्ट ली गई।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विधान सभा चुनाव की तैयारियों को ले रोहतास जिला की भी समीक्षा किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी पंकज दीक्षित, निर्वाची अधिकारी और उप निर्वाचन अधिकारी ने भाग लिया। समीक्षा के दौरान निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने, हटाने और शुद्ध करने पर बल दिया गया। स्ट्रॉन्ग रूम, काउंटिंग हाल और स्वीप प्लान की तयारी के अतिरिक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट का गठन और प्रशिक्षण का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया।
उप निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार मतदान कर्मियों का डाटा बेस किया जायेगा।