• Tue. Jan 20th, 2026

सामूहिक दुष्कर्म से आहत किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, चार के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

ByMedia News

Oct 2, 2020

पड़ोस के जन्म दिन पार्टी में गई थी किशोरी

एसपी ने कहा दोषियों के खिलाफ निश्चित होगी कार्रवाई

गया (बिहार)। जिले के कोंच थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इस कृत्य से आहत किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किशोरी के परिजनों ने शुक्रवार को कोंच थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित परिवार ने तीन को नामजद व एक अज्ञात युवक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है।

थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि पीड़ित परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में 376डी, पोस्को व एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज है। 

किशोरी के परिजनों के अनुसार घटना 29 सितंबर की है। पड़ोस में एक जन्मदिन की पार्टी में किशोरी गई थी। वहां से देर रात में घर लौटी थी। उसके बाद 30 सितंबर को किशोरी की तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे इलाज के लिए पटना लेकर गए थे। एक अक्टूबर को लड़की के परिजन उसे घर ले आए। जहां उस किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद शव को लेकर परिजन कोंच थाना पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेजा। 

पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि पीड़िता के परिवार द्वारा संदेह के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें तीन को नामजद व एक अज्ञात को आरोपित किया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद टिकारी डीएसपी व एससी-एसटी थानाध्यक्ष पीड़ित परिवार व घटनास्थल का निरीक्षण करने गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया की जांच में सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। परिवार द्वारा एक जन्मदिन पार्टी की बात बताई गई है। उन लोगों से भी पूछताछ की गई है, लेकिन कोई प्रत्यक्षदर्शी व साक्ष्य नहीं मिला है। फिर भी पीड़ित परिवार द्वारा दिए गए आवेदन पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। 

एसएसपी ने बताया कि किशोरी की मौत को गंभीरता से लिया गया है। इसे लेकर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक से बातचीत की गई। यौन शोषण बिंदु पर भी पोस्टमॉर्टम कराने का आग्रह किया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगी। जांच में जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई निश्चित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *