पटना (बिहार) । बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया। बिहार में जेडीयू 122, जिसमें से अपने कोटे जीतन राम मांझी की पार्टी हम को सीट देगी, और बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिसमे से अपने कोटे से वीआईपी को सीट देगी। उक्त ऐलान पटना के चाणक्य होटल में आज मंगलवार को एनडीए ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया।
प्रेस को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोजपा प्रमुख चिराग पासवान का नाम लिये बगैर हमला बोला। सीएम नीतीश ने कहा कि आज राम विलास पासवान राज्यसभा के सदस्य बने हैं, वो किसकी बदौलत बने हैं। क्या वो अपनी बदौलत बन गए हैं। उनकी पार्टी के तो दो ही विधायक हैं। क्या 2 विधायक वाली पार्टी राज्यसभा का सांसद बना सकती है?
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा बिहार में एनडीए के नेता नीतीश कुमार हैं। बिहार के गठबंधन में सारी बातें नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रही है। नीतीश कुमार जी के नेतृत्व को भाजपा पूरी तरह से स्वीकार करती है। एनडीए गठबंधन में वही रहेंगे जिन्हें इनका नेतृत्व स्वीकार है। नीतीश जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिये भाजपा पूरी कोशिश करेगी और तीन चौथाई बहुमत से नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम सरकार बनायेंगे ।
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि एनडीए के अलावे अन्य कोई दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह के तस्वीर का प्रयोग चुनाव में नहीं करेगा। कोई अगर करता है तो हमारी मांग होगी की चुनाव आयोग उसपर कार्रवाई करे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार भाजपा प्रभारी भूपेन्द्र यादव, भाजपा के चुनाव प्रभारी व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने संयुक्त रूप से टिकट बंटवारे की घोषणा की। जदयू की ओर से राष्ट्रीय संगठन महासचिव आरसीपी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और ललन सिंह मंच पर उपस्थित रहे।